Nalanda

Apr 26 2023, 18:55

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम पर किया कटाक्ष, कहा-नीतीश कुमार फ़ंसाते भी है और तुष्टीकरण की राजनीति मैं अब बचाते भी है

नालंदा : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आज नालंदा जिला पहुंचे। इस दैरान उन्होंने बिहारशरीफ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए स्लोगन ना हम फंसाते हैं ना हम बचाते हैं में एक स्लोगन और जुट गया है,अपराधियों का बेल करवाते भी हैं। अब तो नीतीश कुमार अपने ही क्षेत्र नालंदा जिले के बिहार शरीफ में उपद्रव के दौरान निर्दोष लोगों को फंसा भी रहे हैं। नीतीश कुमार फ़साते भी है और तुष्टीकरण की राजनीति मैं अब बचाते भी है। 

कहा कि अपराधियों का बेल कराकर उससे अपराध की घटना करवा कर सीएम नीतीश कुमार अपनी सत्ता को बरकरार रखने का खेल खेलने का प्रयास कर रहे हैं।नीतीश कुमार को अगर लगता है। उपद्रव के दौरान पकड़े गए सभी लोग दोषी है क्यों नहीं इस घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाते हैं।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 25 2023, 14:47

चिरागा मेला कल से शुरू, डीएम ने पीर साहब के साथ की बैठक

नालंदा : हजरत मखदूम साहब के मजार पर लगने वाला सालाना उर्स बुधवार से अकीदत के साथ शुरू हो रहा है । इस साल जिला प्रशासन और मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने पुरुष को सादगी के साथ मनाने का निर्णय पहले से ही बैठक में लिया जा चुका है। 

चिरागा मेला को लेकर मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर ने पीर साहब के साथ बैठक कर चादरपोशी के लिए आने वाले जायरिनों की सुविधाओं की तैयारी का जायजा लिया। 

मौके पर पीर साहब ने कहा कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां का माहौल भी बहुत बेहतर है जो कोई भी लोग बाहर से यहां आकर चादर पोशी करना चाहते हैं वह आ सकते हैं । किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। 

डीएम ने कहा कि उर्स मेला को लेकर सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस वलों के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही ड्रोन के माध्यम से इलाके पर नजर बनाई जा रही है जायरीनो के हर सुख सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जाएगा।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 24 2023, 22:25

नालंदा - नाला निर्माण के दौरान पुलिस पर पथराव ,दस गिरफ़्तार


सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारी सोमवार को देवी मंदिर के आगे नाला निर्माण करा रहे थे। मंदिर के आगे नाला निर्माण किए जाने से कुछ लोग आक्रोशित हो पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

हंगामा की सूचना पाकर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, एसडीओ अनिता सिन्हा दलबल के साथ पहुंच गईं। जवानों ने लाठियां चटकाकर भीड़ को खदेड़ दिया। मौके से दस लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद निर्माण कार्य चालू करा दिया गया।

डीएएपी ने बताया कि एनएच 82 किनारे देवी स्थान के नाम से खातियानी जमीन पर ग्रामीणों के आपसी समझौते के आधार पर प्रशासन भूमि मापी करा, पानी निकासी की व्यवस्था के लिए नाला निर्माण करा रही थी। उसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने कार्य का विरोध करते हुए रोड़ेबाजी कर दिया। जिससे कई जवान जख्मी हो गए। उपद्रवियों पर पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है। फरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Nalanda

Apr 24 2023, 19:46

अधिवक्ता संघ चुनाव महासचिव पद के लिए दीपक कुमार ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा, 12 मई को मतदान, 13 को आएगा परिणाम

नालंदा जिला अधिवक्ता संघ में चुनावी प्रक्रिया नामांकन के साथ सोमवार को शुरू हो गई। गहमागहमी के बीच सभी 10 पदों के लिए 64 वकीलों ने नामांकन किया। सबसे ज्यादा अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए चहल-पहल देखी गई।

 अध्यक्ष, महासचिव समेत 10 पदों के लिए 26 लोगों का चुनाव होना है। इसके लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा। मतों की गणना 13 को होगी। इसमें वहां काम कर रहे सभी 982 वकील मतदान करेंगे। मंगलवार को नामांकन फॉर्म की जांच (स्क्रूटिनी) की जाएगी। 

बुधवार को आवेदक नाम वापसी ले सकेंगे। सोमवार को महासचिव पद के लिए अधिवक्ता दीपक कुमार ने अपने समर्थको के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया | नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि सभी सम्मानित सदस्यों का समर्थन मिलने के बाद ही नामांकन किया है।

हमे विश्वास है कि इस चुनाव में अधिवक्ता हमें जाति धर्म को भूलकर मतदान करेंगे। मुझे सभी सदस्यों का समर्थन मिल रहा है।

जीत के बाद जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों को आश्वस्त करता हूं कि महासचिव का कार्यभार संभालते ही मेरी पहली प्राथमिकता अधिवक्ता को सम्मान दिलाना । इसके लिए 10 सूत्री कार्य योजना मैने बना रखी है, जिसे युद्धस्तर पर लागू करुगा ।

Nalanda

Apr 22 2023, 16:12

नालंदा के पहाड़पुरा मोहल्ले में अचानक विस्फोट होने से इलाके में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

नालंदा : जिला के बिहटथाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मोहल्ले में अचानक विस्फोट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं। 

स्थानीय लोगों की माने तो मौके पर खून के धब्बे और बारूद बिखरे हुए हैं। जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से मामले का खुलासा हुआ। 

डीएम ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जिसके जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। सीसीटीवी फुटेज में हल्का धुंआ दिख रहा है । आसपास जहां घटना की बात बताई जा रही है। वहां विस्फोट जैसी बात नहीं है।

वहीं एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक यहां से निकलते दिख रहे हैं। अस्पताल जाकर भी जांच की गई है। मगर वहां कोई इलाज कराने नहीं पहुंचे हैं।एफएसएल के द्वारा जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । 

एहतियात के तौर पर और पुलिस वालों की यहां तैनाती कर दी गई है। अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 22 2023, 10:08

ईदगाहों में अदा की गई ईद की नमाज, लोगों ने गले मिल दी ईद की बधाई

नालंदा: आज ईद के मौके पर बिहारशरीफ के जामा मस्जिद ,बड़ी दरगाह ,बुखारी मस्जिद, सोह lसराय मस्जिद, समेत जिले के सभी मस्जिदों में मुस्लिम धर्म के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर गले मिल एक दूसरे को ईद की बधाई दी । 

इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए। अधिकारी दर्जनों ड्रोन के माध्यम से शहर पर नजर बनाए रहे। 

वही नालंदा यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों ने भी ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी। 

मौके पर नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि हमारा बिहारशरीफ गंगा जमुनी तहजीब की शहर रही है इसे कायम रखेंगे। 

सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी दरगाह के ईदगाह में देखने को मिली जहां मखदूम साहब के गद्दीनसीन पीर साहब ने ईद की नमाज अदा कर शहर में अमन चैन बरकरार रखने की अपील लोगों से की। 

उन्होंने कहा कि ईद हमें आपस में एक साथ मिलकर रहने का संदेश देता है । बुरे कर्मों को छोड़कर अच्छे कर्मों की ओर जाना और पूरे मुल्क ही नहीं दुनिया भर के लोग हिंसा छोड़कर अहिंसा के मार्ग पर चलें । तभी सबका विकास संभव होगा । आज के दिन मोहम्मद साहब ने प्यार और भाईचारे का संदेश लोगों को दिया था।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 21 2023, 13:48

मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुम्मा की नमाज़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

नालंदा : बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह ,बुखारी मस्जिद, जामा मस्जिद समेत जिले के अन्य मस्जिदों में रमजान के आखिरे जुम्मे को अलविदा नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया पुलिस बलों के साथ ड्रोन के माध्यम निगरानी करते रहे। 

श्रृंगार मस्जिद के इमाम हाफिज महताब आलम मखदूमि ने बताया कि इस साल कुल 5 रोजा मुकम्मल हुआ। सऊदी अरब में आज ईद मनाई जा रही है इस कारण आज भारत में चांद दिखेगा कल लोग खुशियों का पर्व ईद गले को मिलकर मनाएंगे। 

रमजान के महीने में रोजा रखने और जुम्मा की नमाज पढ़ने से अन्य दिनों की अपेक्षा 100 फ़ीसद शबाब मिलता है। नालंदा में पूर्व से ही गंगा जमुनी तहजीब रही है। हम लोग आपस में मिलकर कायम रखेंगे। 

ईद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा खास चौकसी बरती जा रही है। शहर के सभी मस्जिदों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती पूर्व से ही कर दी गई है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 20 2023, 10:43

*ब्रकिग न्यूज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर । अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों के साथ कर रहे हैं बैठक ।*

Nalanda

Apr 18 2023, 18:16

जांच रिपोर्ट में निजी अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप खारिज, 3 सदस्यीय टीम ने जांच के बाद पेश की रिपोर्ट, डीएनए जांच कराने की दी सलाह

नालंदा : शहर के भैंसासुर मोहल्ला स्थित एक निजी क्लीनिक के संचालक पर बच्चा बदलने का आरोप लगाकर 11 अप्रैल को परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। सूचना पाकर पहुंचे सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने जांच का आश्वासन दिया था। इसके बाद चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर भी करायी गयी थी।

एफआईआर के बाद सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने जांच के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन किया था। टीम ने अपने रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में परिजनों के आरोप को खारिज कर अस्पताल संचालक को क्लीन चिट दे दी गयी है। साथ ही डीएनए जांच कराने की भी सलाह दी गयी है। 

क्या था मामला

गिरियक अस्पताल में 25 मार्च को बहवलपुर गांव निवासी अविनाश कुमार की पत्नी सिंकी कुमारी प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। परिजनों का दावा है कि लड़के का जन्म हुआ था। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल के रजिस्टर व अन्य कागज प्रस्तुत किये हैं। तबियत खराब होने पर बच्चे को बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 मार्च को बच्चे की तबियत ठीक हुई तो उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि लड़के की जगह उन्हें एक लकड़ी दे दी गयी। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया था। 

क्या लिखा है रिपोर्ट में

रिपोर्ट में लिखा है कि निजी अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान निबंधन पंजी पर बेबी ऑफ सिंकी कुमारी और फीमेल लिखा हुआ है। इसपर परिजन के हस्ताक्षर भी हैं। जांच टीम ने लिखा है कि अभिलेखों से साबित हुआ है अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया गया था। हालांकि, गिरियक अस्पताल के पंजी व टीकाकरण पंजी में नवजात को मेल लिखा गया है। 

कोर्ट के आदेश पर होगा डीएनए टेस्ट

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट व सरकारी अस्पताल के रिकॉर्ड में अंतर पाया गया है। कोर्ट के आदेश पर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य स्रोतों की भी जांच की जा रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 18 2023, 17:37

नालंदा मे दिन-दहाड़े चाकू की नोक पर एएनएम से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ड्यूटी पर जा रहे हैं एएनएम को चाकू की नोक पर लूटपाट करते हुए सोने का जेवरात लेकर फरार हो गए। 

पीड़िता नूरसराय निवासी कुणाल कुमार की पत्नी श्वेता कुमारी है। वह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहसराय में कार्यरत हैं। 

वे स्कूटी से टीकाकरण करने आगनवाड़ी केंद्र खासगंज आ रही थी। जैसे ही गली में गई पीछे से दो युवक स्कूटी को रूकवाते हुए चाकू की नोक पर गहने की मांग करने लगे। पहले तो महिला ने विरोध किया इस पर वह मारपीट करने लगा जिसके बाद उसने कान वाली और मंगलसूत्र उतार कर बदमाश को दे दी। 

दोनों बदमाश गली की ओर भाग गए। जिसके बाद महिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर महिला का हालचाल जाना। 

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी एक महिला से बदमाशों ने कन वाली छीनकर फरार हो गया था।  

नालंदा से राज